बांका, नवम्बर 10 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। 1970 का दशक भारतीय राजनीति के इतिहास में एक ऐसा दौर था जब नेताओं की पहचान उनकी सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के प्रति समर्पण से होती थी। आज के दौर की चमक-दमक और प्रचार की राजनीति से बिल्कुल अलग, उस समय के नेता जनता के बीच अपनी सरल जीवनशैली और सच्चे व्यवहार के लिए जाने जाते थे। यही सादगी उनकी सबसे बड़ी ताकत थी, जिसने उन्हें जनता के दिलों में सदा के लिए अमर बना दिया। उस दौर में नेता केवल सत्ता पाने के लिए राजनीति में नहीं आते थे, बल्कि समाज की बेहतरी और देश के विकास को अपना उद्देश्य मानते थे। उक्त बातें कहते हुए सेवानिवृत्त प्राध्यापक उदय प्रसाद सिंह ने आगे बताया कि साधारण कपड़े, सादा भोजन और बिना किसी दिखावे के जीवन व्यतीत करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था। वे जनता के बीच ऐसे घुल-मिल जाते थे जैसे परिवार ...