नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- एस. श्रीनिवासन,वरिष्ठ पत्रकार उत्तर भारत में मुसलमानों के प्रति पूर्वाग्रह दिखाने के लिए जिस 'लव जेहाद' शब्द का इस्तेमाल वक्त-बेवक्त किया जाता है, उसका उपयोग अब केरल में भी होने लगा है, हालांकि यहां की कहानी में एक ट्विस्ट है। यहां यह शब्द सिर्फ हिंदू कट्टरपंथियों तक सीमित नहीं है, बल्कि ईसाइयों में भी समान रूप से प्रचलित है। दरअसल, केरल में एक पखवाड़े के अंदर हुई दो अंतर-धार्मिक शादियों ने सोशल मीडिया व राजनेताओं को इसमें मशरूफ कर दिया है, जिसमें माकपा यही मान रही है कि भाजपा उसे निशाना बना रही है। पहले मामले में, शादी का निमंत्रण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, तो दूसरे मामले में पिता द्वारा रिश्ते का विरोध करना लोगों को नागवार गुजरा। इन मामलों में भाजपा ने भी जहां माकपा की धर्मनिरपेक्ष साख की खिल्ली उड़ाने...