गोपालगंज, दिसम्बर 18 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित संघ भवन में गुरुवार को पेंशनर्स एसोसिएशन गोपालगंज द्वारा समारोहपूर्व पेंशन दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, राजेन्द्र सिंह, शिवनारायण बारी व लाल नारायण राय शामिल हुए। संघ के जिला मत्री रामायण सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत में सरकारी कर्मियों के लिए 1951 में पारंपरिक पेंशन और फिर सभी के लिए एक जनवरी 2004 से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली शुरू हुई। वर्तमान में भारत सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू की है। जिससे भारत सरकार ने हम पेंशनरों को तीन भागों में बांटने का काम कर हमें कमजोर करने का प्रयास किया है। भारत सरकार ने विधिमाध्यकरण विधेयक 2025 लोकसभा में पारित किया है। जिससे 31 दिसंबर 2025 से पूर्व के पेंशनरों की पेंशन पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस विधेय...