सहरसा, अगस्त 26 -- सहरसा। राज्य के गृह रक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि 27 अगस्त को गृह रक्षक जिला समादेष्टा के कार्यालय से रैली निकालकर जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे। यह जानकारी अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...