मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपनी सफलता की कहानी महिलाएं खुद लिख सकेंगी। महिलाएं किस तरह से अपने संघर्ष और सफलता की कहानी लिखें, इसके लिए शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका मुजफ्फरपुर जिले के प्रत्येक गांव में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं, जो जीविका से जुड़कर अपना भविष्य सवार रही हैं, उनकी कहानियों को बेहतर ढंग से सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाए, इसके लिए एक कार्यशाला का आयोजन जीविका के कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन द्वारा एक निजी होटल में किया गया। कहानियों को बेहतर ढंग से कैसे लिखा जाए, कैसे वीडियो बनाया जाए, कहानियों में किन प्रमुख अवयव को समाहित किया जाए, इसके बारे में विस्त...