फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारतेंदु नाटय अकादमी की नाटय कार्यशाला में बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोडने और अभिनय के गुर सिखाने का काम किया जायेगा। शुक्रवार से नाटय कार्यशाला का शुभारंभ भगवान नटराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ। अकादमी के सदस्य सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि हमारे जीवन में आने वाले अवसाद को कला समाप्त करती है और हमें ऊर्जा से भर देती है। सभी बच्चों को मन लगाकर प्रशिक्षण लेने को प्रोत्साहित किया। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि रामलीला व्यक्ति के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। रंग कर्मी नवीन मिश्रा नब्बू ने कहा कि इस रंग पाठशाला के माध्यम से बच्चों में हमारी संस्कृति के प्रति जागृति आएगी और वे कला से जुड़ेंगे। यह कार्यशाला लोक नाटय रामलीला पर आधारित है।आगे चलकर यही बच्चे र...