गिरडीह, जनवरी 13 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के अमझर में आयोजित सोहराय मिलन समारोह में झामुमो महिला मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष रेशमा प्रवीण सोमवार को शामिल हुईं। उन्होंने सोहराय कार्यक्रम में शामिल सभी आदिवासी भाइयों, महिलाओं और पुरुषों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। कहा कि यह पर्व हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को याद रखने और उनका पालन करने का अवसर प्रदान करता है। रेशमा प्रवीण ने आगे कहा कि झामुमो पार्टी आदिवासी समुदाय के विकास और उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पार्टी आदिवासी समुदाय के लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ती रहेगी। इस अवसर पर रेशमा प्रवीण के साथ कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...