मेरठ, नवम्बर 19 -- यूपी के मेरठ में अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी अन्नू रानी और उनके पति राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी साहिल भारद्वाज पर शादी के एक दिन बाद ही बुधवार को हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों ने मंगलवार को शादी समारोह में मंच से ही मस्कट बंदूक से फायरिंग की थी। इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह जांच भी की जा रही है कि फायरिंग के लिए इस्तेमाल राइफल किसकी थी। सरधना के बहादरपुर गांव निवासी अन्नू रानी अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर हैं। 18 नवंबर को उनकी शादी रोहतक निवासी साहिल भारद्वाज के साथ हुई थी। इस दौरान स्टेज पर ही अन्नू और साहिल ने मस्कट/राइफल से दो राउंड हवाई फायर किया। वरमाला के बाद साहिल ने 10 रुपये के ...