संभल, मई 2 -- खुद की शादी की तैयारियों में जुटे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में अपनी शादी का कार्ड बांटने गए युवक की बाइक में बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसमें घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई और भांजा घायल हो गया। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के रहने वाले रोहित कुमार (26) पुत्र सोनपाल सिंह की सहसवान थाना थाना क्षेत्र के बाजपुर में शादी होनी थी। बारात 8 मई को हरगोविंदपुर गांव से बाजपुर जानी थी। रोहित खुद की शादी का कार्ड बांटने बुधवार दोपहर में संभल के बबैना में अपने बहनोई राजकुमार के यहां गया था। यहां कार्ड देने के बाद रोहित शाम के वक्त अपने भांजे लोकेश कुमार को भी साथ...