वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को शहीद भगत सिंह की जयंती मनी। विद्यालय के उप प्रबंधक डॉ अभिनव भट्ट ने छात्राओं को भगत सिंह के बारे में जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि 23 साल पांच महीना 26 दिन के युवा देश को नई दिशा दिखा गए। उन्होंने कहा कि इतिहास में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का एकमात्र मृत्युदंड है जिन्हें निर्धारित समय से लगभग 11 घंटे पहले फांसी दी गई। फांसी के बाद भी उनका शव परिवार वालों को नहीं दिया गया था। अंग्रेजों ने सभी के शवोंके 18 टुकड़े किये और उन्हें जला दिया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। कक्षा 1 से 5 में फैंसी ड्रेस, कक्षा 6 से 8 चित्रकला एवं कक्षा 9 से 12 में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुईं। निदेशिका डॉ शालिनी शाह ने बताया कि भारत की स्वतं...