गिरडीह, मई 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया की नगर पंचायत नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत चरितार्थ करती है। लोगों को भरोसा था कि नगर पंचायत का गठन होने के बाद सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सरिया बाजार की हालत एक पंचायत से बदतर हो गई है। 2021 में गठित हुई नगर पंचायत से अब तक न ही वाटर सप्लाई न ही महिलाओं के लिए बाजार में शौचालय की व्यवस्था की जा सकी है। जबकि जब नगर पंचायत नहीं बना था तो यहां सप्लाई पानी घर-घर में आता था लेकिन नगर पंचायत बनने के बाद वह भी बंद है। नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा आश्वासन की घूंट कई वर्षों से पिलाई जा रही है। लोग अपनी व्यवस्था से प्यास बुझा रहे हैं। इस गर्मी में सरियावासियों की प्यास कैसे बुझेगी, इसकी चिंता नगर पंचायत के अधिकारियों को नहीं है। बतला दें कि पूरे नगर पंचायत की आबादी लगभग 15 हजार...