सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कसडेगा में शनिवार की रात अघन जतरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह और टुकुपानी पंचायत मुखिया रामचंद्र मांझी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीणों की विरासत को सहेज कर रखने की जरुरत है। अपनी परंपरा को याद कर अपनी संस्कृति को कायम रखना है। उन्होंने सभी को अघन जतरा की बधाई दी। वही मुखिया रामचंद्र ने सभी बधाई देते हुए आपस मे मिलकर रहने और अपनी परंपरा को सहेजने की जरूरत है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक रूपेश बड़ाईक, रतन बड़ाईक, बाबूलाल नायक, आनन्द केरकेट्टा, सुहाना देवी, सुकनी कुमार, मातेश्वरी कुमारी ने अपने गीतों से दर्शकों को रात भर थिरकने को मजबूर किया। वही डां...