सिमडेगा, नवम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत में दो दिवसीय अखंड पंचमी के मौके पर आयोजित जतरा बुधवार रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि मालसाड़ा मुखिया विनोद बड़ाईक, मुख्य संरक्षक सखी यादव हीरा राम एवं अन्य अतिथियों के द्वारा विधिवत कार्यक्रम का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष कुबेर कैथवार के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारी विरासत और हमारी संस्कृति का बचाव में एक महत्वपूर्ण योगदान है। मजदूर नेता ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के दो दिवसीय आयोजन करने के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन करने से हमारे युवा पीढ़ी के अंदर अपनी विरासत और संस्कृ...