इंदौर, जून 18 -- इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस बीच, सोनम रघुवंशी की शादी के बाद विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इस सनसनीखेज मामले में नया मोड़ ला दिया है। दावा किया जा रहा है कि सोनम अपनी विदाई के दौरान बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा से लिपटकर फूट-फूटकर रोयी थी। आखिर इस वीडियो का सच क्या है? आइए बताते हैं।क्या है वीडियो की सच्चाई? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सोनम रघुवंशी अपनी शादी की विदाई के दौरान फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। दावा किया गया कि वह अपने कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाह से लिपटकर रो रही हैं। यह दावा इस हत्याकांड की साजिश को और गहरा करने वाला लग रहा था। लेकिन सच इससे बिल्कुल उलट है। वीडियो में सोनम अपने भाई गोविंद रघुवंशी को गले लगाकर रो रही हैं, ...