हरदोई, जनवरी 14 -- कछौना, संवाददाता। ब्लॉक की पतसेनी देहात ग्राम पंचायत स्थित अपनी वाटिका के आंशिक भाग में हुए अवैध भवन निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। राजस्व टीम ने पूर्व प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से निर्मित भवन को ध्वस्त कराया है। पतसेनी देहात के भीरीघाट में गाटा संख्या 2117 पर ग्राम पंचायत की अपनी वाटिका स्थित है। इस सुरक्षित भूमि के एक हिस्से में बीते चंद दिनों से एक भवन का निर्माण अवैध तरीके से कराया जा रहा था। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वर्तमान प्रधान डॉ मुख्तार व पंचायत सचिव संतोष कुमार ने इस निर्माण कार्य को लेकर अनभिज्ञता जतायी थी। इसके बाद भीरीघाट निवासी पूर्व प्रधान शिवपाल ने स्थानीय बीडीओ समेत जिले के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर अवैध निर्माण कार्य को बन्द करवाने की गुहार लगायी थी। बुध...