पूर्णिया, मई 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार की आधी रात भारतीय सशस्त्र सेनाओं के द्वारा पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर हमले की घटना पर शहर के सर्जन और भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे वीर जवानों पर पूरे देश और हर भारतवासी को गर्व है। डॉ. गुप्ता ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्व. अटल विहारी वाजपेयी की कविता 'चिंगारी का खेल बुरा होता है, औरों के घर आग लगाने का जो सपना वह अपने ही घर में सदा खड़ा होता है। अपने ही हाथों तुम अपनी क्रब न खोदो अपने पैरों आप कुल्हारी नहीं चलाओ ओ नादान पड़ोसी अपनी आंखें खोलो. की पंक्तियों के माध्यम से पड़ोसी देश को शांति और आतंकवाद बंद करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि भारत को नुकसान पहुंचाने का जो पाकिस्तान सपना देख रहा था, आज वह उसी आग में ...