गिरडीह, मई 4 -- जमुआ। जमुआ के मिर्जागंज रोड स्थित संत जोसेफ स्कूल में शनिवार को फादर स्टीफन के नेतृत्व में फादर एडविन राज की उपस्थिति में कक्षा 9 तथा 10 के छात्रों के लिए उनके करियर से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सुबह 7:30 से 10:30 तक चलने वाले इस सेमिनार में फादर एडविन राज ने बच्चों के मन में चल रहे अपने करियर के प्रति उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया। फादर एडविन राज ने बच्चों को बताया कि उन्हें अपनी रुचि के अनुसार ही करियर का चुनाव करना चाहिए। साथ ही उस क्षेत्र के बारे में छात्रों की सही जानकारी भी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि करियर को चुनते समय छात्रों को अपनी पसंद का ध्यान रखना चाहिए, तभी वह अपने करियर में अपना शत प्रतिशत दे सकते हैं। फादर एडविन राज ने छात्रों को कुछ चुनिंदा करियर के बारे में भी बताया तथा उनक...