अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रामघाट रोड स्थित ओएलएफ स्कूल में प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए एक्सप्रेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसएसपी नीरज कुमार जादौन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सकारात्मक सोच रखें और समय का सदुपयोग करें। साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कॅरियर का चुनाव करें। एसएसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों के उत्साह व कला को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को सीखने व प्रतिभा प्रस्तुत करने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों, विद्यार्थियों के अनुशासन और शिक्षकों के सहयोग की भी सराहना की। एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के तरीके व प्लानिंग पर चर्चा करते हुए समझाया कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित क...