नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अब सिर्फ पार्टी में जाने के लिए ही मेकअप नहीं किया जाता। मार्केट जाना हो या रिश्तेदार के घर, कॉलेज जाना हो या ऑफिस, हर मौके के हिसाब से मेकअप करने का ट्रेंड शुरू हो गया है। ऐसे में अपने साथ एक छोटा-सा मेकअप किट रखना जरूरी हो जाता है। एक ऐसा किट जो ज्यादा भारी न हो और न ही इतना हल्का हो कि उसमें सिर्फ क्रीम और लिप बाम शामिल हो, जो हैंडबैग के किसी कोने में छुपा हो। आपके हैंडबैग के मेकअप किट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट होने चाहिए, जो सच में आपके मेकअप को झटपट निखार दें। ऐसी किट में क्या-क्या होना चाहिए, आइए जानें:सबसे जरूरी है फेस वॉश घर से बाहर हैं तो फेसवाश आपके मेकअप बॉक्स का सबसे अहम हिस्सा होना चाहिए क्योंकि किसी भी तरह के मेकअप से पहले चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी होता है। सेलिब्रिटी मेकओवर आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप...