मुंगेर, अगस्त 11 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार की शाम रक्षाबंधन के दिन अपनी मां के साथ धपरी मोड़ स्थित बाजार गया एक ढाई वर्षीय बालक लापता हो गया। लापता बालक की गुमशुदगी को लेकर उसके पिता ने शामपुर थाना को सूचना दिया जिसके बाद शामपुर पुलिस धपरी मोड़ स्थित बाजार पहुंचकर आसपास के लोगों से पूरी जानकारी ली और सीसीटीवी को खंगाला। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर लौगाय निवासी गौतम केशरी उर्फ लाल बाबू केशरी का ढाई वर्षीय पुत्र रुद्रांश कुमार अपनी मां के साथ धपरी मोड़ स्थित बाजार गया था। तभी से वह लापता है। उसकी मां ने धपरी मोड़ बाजार और आसपास अपने बेटे रुद्रांश की काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। बच्चे की गुमशुदगी की सूचना शामपुर थाना को दी गयी। जिसके बाद शामपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे के लापता होने की जानकारी ली और आ...