बोकारो, जुलाई 7 -- ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में इडी वर्कस बिल्डिंग पर सैकड़ों की संख्या में मजदूर जूलूस बनाकर नारा लगाते हुए पहुंचे और मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के गोरांई ने किया। प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा में सीटू के महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा प्लांट के सभी विभागों के सैकड़ों मजदूर भारी बारिश के बीच सभा में पहुंचकर यह साबित किया कि अपने हक अधिकार को हासिल करने के लिए लड़ना जानते हैं। उन्होंने कहा कोयला के मजदूर आंदोलन के बल पर न केवल सम्मानजनक वेतन समझौता करवाते हैं बल्कि साल में 86 हजार रूपया तक बोनस भी हासिल करते हैं। सेल में पिछले चार साल से एमओयू साइन होने के बावजूद भी वेतन समझौता आधा अधुरा है। ग्रेच्युटी पर बीस लाख पर एकतरफा सीलिंग लगा दिया गया है। आंदोलन करने पर दूसर...