महाराजगंज, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को नगर संसाधन केंद्र स्थित शिक्षक भवन में हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक बैठक में मुखर रहे। एक मई को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की योजना को अंतिम रूप दिया गया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहाकि प्रदेश नेतृत्व ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का एलान किया है। इसमें जिले के शिक्षक बढ़चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौपेंगे। उपाध्यक्ष ने कहाकि 2003 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। वर्षों ...