देवरिया, दिसम्बर 13 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लोगों ने शुक्रवार को विधायक जयप्रकाश निषाद को सौंपा। ज्ञापन में तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने, पत्रकार हितों के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठक कराने, ग्रामीण पत्रकरों को स्वास्थ्य सुविधा से आच्छादित करते हुए उन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करने, प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित करने, ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन करने एवं पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय परिस्थियों वश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्र...