दुमका, सितम्बर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ प्रखंड इकाई की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष ज्योति मुर्मू के अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संरक्षक विजय कुमार दास शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा की स्वास्थ्य सहिया के द्वारा सरकार के स्वास्थ्य विधाओं को जन-जन तक पहुंचती है सभी परिस्थितियों में काम करती है। समान काम समान वेतन नहीं मिल रहा है। बैठक में निम्नलिखित मांगों पर चर्चा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से समान काम समान वेतन लागू करते हुए 18 हजार मानदेय दिया जाए, बीमा योजना से जोड़ा जाए, जब तक मानदेय लागू नहीं हो जाता है तब तक सभी को मंईयां समान योजना दिया जाए, आदि मांग शामिल हैं। बैठक में सभी स्वास्थ्य सहिया उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्ता...