हाजीपुर, अगस्त 7 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड सेविका सहायिका संघ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय राजापाकर के परिसर में बुधवार को धरना प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड सह जिलाध्यक्ष सरिता कुमारी व संचालन अनुराधा कुमारी ने किया। अपनी छह सूत्री मांगों को ले धरना प्रदर्शन किया गया। सेविका सरिता कुमारी ने कहा कि सरकार ने सभी विभागों के कर्मियों का वेतन दोगुना कर दिया। किंतु आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के लिए कुछ भी नहीं किया गया। जिससे सभी सेविका सहायिका में झोभ व्याप्त है। अपनी विभिन्न मांगों को ले सभी सेविका सहायिका द्वारा आगामी 12 एवं 13 अगस्त को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उनके 6 सूत्री मांगों में सेविका का सरकारीकरण किया जाए। 15 हजार रुपये मानदेय दिए जाए आदि मांगे शामिल है। मौक...