महाराजगंज, जनवरी 21 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा विकास खंड के विभिन्न ग्रामों के रोजगार सेवकों ने पिछले छह महीने से रुके वेतन सहित कई मांगो को लेकर विकास खंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में ब्लाक परिसर में रोजगार सेवकों ने विकास खंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि विगत छह महीने से हम लोगों का वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। राशन, दवाएं और बच्चों के शिक्षण शुल्क तक जमा नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही ईपीएफ भी जमा नहीं होने की वजह से भविष्य में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस सन्दर्भ में वीडियो अर्जुन चौधरी ने कहा कि जल्द ही इनकी समस्याओं का हल करा दिया जाएगा। इस दौरान दीपदेश, पल्लवी श्रीवास्तव, किरन जायसवाल, साधना, बलजीत, कात्यायनी पटेल, रीता, पूनम चौहान सहित...