मिर्जापुर, मई 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडलीय इकाई ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित 16 सूत्री और मंडल के तीनों जनपदों के सेवानिवृत शिक्षकों की समस्याओं के बाबत संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए मंडलीय अध्यक्ष केदारनाथ दुबे ने कहा कि 31 मार्च के सेवानिवृत्त शिक्षक और प्रधानाचार्य के जीएफ और पेंशन का भुगतान एक माह बाद भी नहीं किया गया। मंडल के तीनों जनपदों के जून 2006 से जून 2015 तक सेवा निवृत होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों की नोशनल वेतन वृद्धि की फाइलें उप शिक्षा निदेशक कार्यालय की धूल फांक रही हैं। शिक्षकों के अवशेष देयकों के भुगतान की अनुमान्यता नहीं निर्गत की जा रही है। आरोप लगाया कि संयुक्त शि...