दुमका, नवम्बर 16 -- दुमका। झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ प्रखंड इकाई जामा की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष निर्मला किस्कू की अध्यक्षता में जामा प्रखंड परिसर में की गई। बैठक में प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास, प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू, जिला कोषाध्यक्ष महेश्वरी मुर्मू मुख्य रूप से शामिल हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि पोषण सखी अच्छा कार्य करती है ग्रामीण क्षेत्र में कुपोषण ग्रामीण क्षेत्र में दूर करता है परंतु मानेदय बहुत कम मिल रहा है जिससे परिवार चलाना कठिनाई हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू कहां की पोषण सखी को 3 हजार मानदेय मिलता है मैया सम्मान योजना से महिलाओं को 2500 मिल रहा है हम काम करने वाली महिला है मुझे कम पैसा मिल रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि सम...