बोकारो, अगस्त 25 -- झारखंड कुशवाहा महासभा का एक दिवसीय बैठक सोमवार को अकलू राम महतो स्मृति भवन महुआर में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेश वर्मा,कोर समिति सदस्य रविन्द्र वर्मा, प्रशिक्षण प्रमुख संजय शान,प्रदेश सचिव अजय कुशवाहा, मुखिया पुष्पा देवी ने स्व.जानकी राम महतो व पूर्व मंत्री स्व.अकलू राम महतो के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया। मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेश वर्मा ने कहा झारखंड सरकार ने पिछड़ा के हक अधिकार, हिस्सेदारी, स्वाभिमान और आरक्षण की रक्षा करने के लिए कृत संकल्पित है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने कहा झारखंड सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग को स्वतंत्र रूप से अस्तित्व प्रदान करने, कुशवाहा समाज के सभी उपजातियों को बीसी 1 में शामिल करने, विस्...