दुमका, नवम्बर 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी ने सोमवार को दुमका के गांधी मैदान में प्रमंडलीय स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन केन्द्रीय अध्यक्ष जर्मन बास्की की अध्यक्षता में आयेाजित किया। इस सम्मेलन में सभी चिन्हित आन्दोलनकारियों का हक एवं अधिकार, सम्मान राशि एवं प्रमाण पत्र दिलाने के लिए गांधी मैदान से एक रैली निकाली गई। रैली दुमका शहर होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची। जहां उपायुक्त के माध्यम से मांगपत्र झारखंड सरकार के नाम सौंपा गया। राज्य सरकार के नाम सौंपे गए मांग पत्र में चिन्हित आादोलनकारियों को अविलम्ब पेंशन दिया जाय, झारखंड आन्दोलनकारियों को कैरिका को समाप्त कर सम्मान पैंशन दिया जाए, चिन्हित आन्दोलनकारियों को 15 पन्द्रह हजार प्रतिमाह सम्मान राशि दिया जाय तथा सभी को अबुआ आवास दिया जाय, आयोग का कार्य काल विस्तार करते हुए 18 हजार...