दुमका, सितम्बर 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन जिला दुमका के जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा, जिला सचिव माशैला मुर्मू एवं जिला कोषाध्यक्ष शर्मिला हांसदा के नेतृत्व में सोमवार को समाहाणालय परिसर में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम एवं विभाग का घेराव कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास उपस्थित थे। धरना के माध्यम से संबंधित विभाग पर जमकर भड़ास निकाला। कहा सरकार ने जलसहिया को मानदेय भुगतान के लिए आंवटन कब का ही निर्गत कर दिया गया है। बावजूद विभाग की ओर से मानदेय भुगतान में आनाकानी की जा रही है। जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा ने कहा कि जलसहिया मानदेय देने के लिए फॉर्मेट निर्गत किया गया है जो गलत है अभिलंब रद्द किया जाए। धरना के बाद विभाग का घेराव कार्यक्रम किया गया। जलसहिया यूनियन के प्रतिनिधिमंडल...