सीवान, सितम्बर 5 -- महाराजगंज। अनुमंडल कार्यालय परिसर में विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने बुधवार और गुरुवार को काला बिल्ला लगा प्रदर्शन किया। कार्यपालक सहायकों ने बताया कि सचिवालय से लेकर पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक द्वारा अपनी मांगों को लेकर संघ के आह्वान पर प्रदर्शन किए। विभाग ने आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया। इसके चलते बीपीएसएम द्वारा कार्यरत आईटी मैनेजर, आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों में रोष है। सभी ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने के निर्णय लिया है। अनुमंडल में कार्यरत विभिन्न विभागों के सहायकों में आरटीपीएस, पीजीआरओ के सभी कार्यपालक सहायक संजीव कुमार सिंह, वीरेन्द्र रकुमार, निशा कुमारी, गीता कुमारी के अलावा पंचायत कार्यपालक सहायक भोला कुमार, सुदर्शन कुमार, व...