दुमका, जुलाई 3 -- दुमका। प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ प्रखंड इकाई की बैठक बुधवार को काठीकुड डाक बंगला परिषद में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मकदिलीना बास्की की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संरक्षक विजय कुमार दास एवं जिला उपाध्यक्ष फूलमानी हेंब्रम उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा को जन जन तक पहुंचने का काम करती है, परंतु मानेदय नहीं मिलता है। प्रोत्साहन राशि मिलता है। 15 वर्षों से काम आ रही है,पर अब तक स्थाईकरण नहीं किया गया है। स्वास्थ्य सहिया को समान काम समान वेतन दिया जाए। 18 हजार रूपया मानदेय दिया जाए। जिला उपाध्यक्ष फुलमनी हेमाराम कहा कि हम लोग सरकार के निर्देश का पालन करते है, परंतु मानेदय नहीं मिलता है और प्...