सिमडेगा, नवम्बर 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आदिवासी छात्रसंघ जिला समिति ने सोमवार को छात्रवृत्ति भुगतान और बेरोजगारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिले के हजारों छात्र-छात्राएं विगत वर्षों से छात्रवृत्ति न मिलने के कारण शिक्षा में गंभीर बाधाओं का सामना कर रहे हैं। आर्थिक तंगी के कारण कई छात्रों ने पढ़ाई छोड़ दी है, लेकिन सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर अब तक मौन है। जुलूस के दौरान छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से दो प्रमुख मांगें रखी। जिसमें सिमडेगा जिला के सभी पात्र छात्र-छात्राओं की लंबित छात्रवृत्ति का अविलंब भुगतान किया जाए और राज्य सरकार के सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर त्वरित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। छात्रसंघ जिलाध्यक्ष रोशन डुं...