महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आंगनबाड़ी केंद्रों पर फेस प्रमाणीकरण व ईकेवाईसी का आदेश जारी होने के बाद इसकी विसंगतियां भी सामने आने लगी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं ने समस्या समाधान की मांग को लेकर विकास भवन के सामने आवाज बुलंद की। इसके बाद शासन-प्रशासन को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया। कहा कि मांग नहीं मानी गई तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिलाध्यक्ष छाया भारती के नेतृत्व में कार्यकर्त्रियां व सहायिकाओं ने कलक्ट्रेट भवन के सामने बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद विकास भवन पहुंचकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार को समस्याओं से संबंधित चार सूत्रीय मांग पत्र दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा क...