गढ़वा, मई 29 -- गढ़वा। बुधवार को कृषक मित्र संघ के जिलाध्यक्ष जयकांत तिवारी के नेतृत्व में जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश कमेटी निर्देशानुसार जिले के सभी कृषक मित्र अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर 27 मई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। कृषक मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि कृषक मित्र धरातल पर काम करते है। उसके बावजूद कृषक मित्रों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। बाध्य होकर राज्य के सभी कृषक मित्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं। उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान कोई भी कृषक मित्र कृषि कार्य से जुड़े कोई भी काम नहीं करेंगे। ज्ञापन सौपने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष अरविंदधर दुबे, अमृत सिंह, जितेंद्र चौबे, विजय सिंह सहित...