भागलपुर, मार्च 21 -- बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को प्रखंड गेट पर सेविका सहायिका ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। अपनी मांगों की तख्ती हाथ में लिए सेविका सहायिका नारे लगाते रहे। धरना प्रदर्शन में शामिल जिलाध्यक्ष सुभद्रा कुमारी ने बताया कि हमारी मांग है गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय के आलोक में सेविका-सहायिका को सरकारीकरण की जाय। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्रेच्युइटी लागू हो। अपनी मांग पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में समर्पित किया। इस मौके पर काफी संख्या में सेविका-सहायिका मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...