हाजीपुर, अगस्त 29 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया। धरना के बाद यूनियन के संयुक्त सचिव हेत कुमार पासवान के नेतृत्व में मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सीओ अनुराधा कुमारी को सौंपा। धरना दे रहें लोगो ने कहा कि प्रखंड के चकेयाज कृषि फार्म में वर्षो से कटाव पीड़ित रह रहे है। प्रशासन की ओर से कई बार आश्वासन दिया गया एवं समझौता वार्ता हुआ। लेकिन आज तक कटाव पीड़ित को वास की भूमि का वासगीत पर्चा नहीं मिला। मांग किया कि प्रत्येक कटाव पीड़ित का सर्वे कराकर उनके 5 डिसमिल भूमि का वासगीत पर्चा दिया जाए। साथ ही उनके लिए पक्का मकान की व्यवस्था की जाय। मांग पत्र में कहा गया है कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों में सर्वे कराकर भूमिहीनों को वासगीत पर्चा एवं मलिकाना ...