हाजीपुर, नवम्बर 22 -- गोरौल,संवाद सूत्र। प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम पर वर्षों से पलदारी कर रहे मजदूरों ने गोदाम के सामने एक दिवसीय धरना दिया। धरना में मजदूर अपने बीबी बच्चों के साथ बैठे थे। मजदूरों का कहना है कि हमलोगों से दिन रात काम लिया जाता है और रुपया नहीं दिया जाता है। हर वर्ष ठेकेदार बदल जाते हैं और हमलोगों का पैसा लेकर फरार हो जाते हैं। अब तक विभिन्न ठेकेदारों के पास लगभग दस लाख रुपया बकाया है। जब हमलोगों ने रुपए की मांग किये तो हमलोगों को काम से ही हटा दिया गया और ऊपर से एफआईआर करने की धमकी भी दिया जा रहा है। इधर एक सप्ताह से हमलोगों को हटाकर बाहरी लोगों से काम लिया जा रहा है। इस गोदाम में बड़े पैमाने पर हेराफेरी भी होती है। डीलरों को लूज यानी 45 किलो का बोरा दिया जाता है,जिसके कारण डीलर हमलोगों को गाली देते हैं। हमलोग कभी कभ...