भागलपुर, नवम्बर 30 -- नगर परिषद में सफाई कार्य देख रहे एनजीओ के सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह गंदगी फैल रही है और दुर्गंध फैलने लगी है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं कूड़ा उठाव का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। इससे नागरिकों में नगर परिषद प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी है। शनिवार को हड़ताल का चौथा दिन है और कर्मचारी अपनी मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने के मूड में हैं। इधर नगर परिषद अपने सीमित स्थायी कर्मचारियों से जहां-तहां सफाई करा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...