दुमका, नवम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा दुमका जिला कमेटी की बैठक सोमवार को पुराना समाहाणालय परिसर में जिला अध्यक्ष अशोक रजक की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन भूदेव राय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह शामिल हुए। बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए 6 दिसम्बर को अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिन बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया उनमें एसीपी, एमएसीपी का लाभ दिया जाय, सेवा काल में मृत चौकीदार दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर करना, बीट में ही ड्यूटी कराई जाय, यात्रा भत्ता दिया जाय, योग्यता के आधार पर पदोन्नति की जाय, पुलिस की तरह ही चौकीदार दफादारों को भी 13 माह का वेतन दिया जाय सहित अन्य मांग शामिल है। बैठक में ...