नवादा, जून 21 -- नवादा, नगर संवाददाता ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के साथ हुई वार्ता संतोषजनक नहीं रहने पर संघर्ष समन्वय समिति बिहार की ओर से 18 जून से हड़ताल शुरू कर दिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि संघ ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर में अनिश्चित कालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है। इसके तहत नवादा जिला के सभी आवास सहायक आवास पर्यवेक्षक और प्रखर लेखा सहायक हड़ताल पर रहे और अपनी मांगों को उप विकास आयुक्त, जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि 2018 में मामूली सी मानदेय वृद्धि की गई थी। इसके बाद आज तक मानदेय में किसी के प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सिर्फ विभाग की ओर से आश्वासन दिया जा रहा है। विभाग के इस रवैये से नाराज होकर जिले के आ...