देहरादून, मई 31 -- संस्कृति विभाग से पंजीकृत लोक कलाकारों ने संस्कृति विभाग से कार्यक्रमों के आवंटन की नीति को पूर्व की भांति करने की मांग को लेकर दो जून को संस्कृति मंत्री के सकुर्लर रोड स्थित आवास पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। शनिवार को उज्जवल रेस्टोरेंट में हुई प्रेस वार्ता में संस्कृति विभाग के पंजीकृत दलों के कलाकारों में हेमंत बुटोला, सुरेन्द्र राणा, योगम्बर पोली ने बताया कि संस्कृति विभाग के सचिव, महानिदेशक के नए आदेश के बाद गढ़वाल और कुमाऊं के कलाकार एक दूसरे के जिले में कार्यक्रम नहीं कर सकेंगे। जिससे उत्तराखंडी लोकसंस्कृति का हास होना स्वाभाविक है। जब से राज्य बना है तब से राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आवंटन, बिलों का भुगतान संस्कृति निदेशालय से ही होता चला आ रहा है। सचिव संस्कृति द्वारा बिना कलाकारों को विश्वास में लिए आनन...