जहानाबाद, फरवरी 5 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन बिहार प्रदेश के आह्वान पर जहानाबाद जिला इकाई द्वारा हड़ताल के समर्थन में जिला कार्यालय से निकलकर अस्पताल मोड़ होते हुए अरवल मोड़ पहुंच कर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। सभी विक्रेताओ ने अरवल मोड़ पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह का सांकेतिक पुतला दहन किया। पुतला दहन के पश्चात प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है और हम सब डीलर सपरिवार भुखमरी के कगार पर है। जिला सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि हम सब डीलर को सरकार के द्वारा लाइसेंस दिया गया है। परन्तु हम सब को कोई भी प्रकार का मजदूरी नही मिल रहा है। गरीबों को अनाज बांटने वाला डीलर खुद फटेहाल हो गया है। नगर सचिव साजिद मुस्तफा ने...