मैनपुरी, मई 22 -- बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी का चयन होने के बाद गुरुवार को डाइट भोगांव पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें चयनित 29 एआरपी का अभिमुखीकरण किया गया। कार्यशाला का उदघाटन डाइट प्राचार्य मनमोहन शर्मा एवं बीएसए दीपिका गुप्ता ने किया। डाइट प्राचार्य ने एआरपी के अभिमुखीकरण के दौरान कहा कि जनपद को निपुण बनाने में एआरपी की अहम भूमिका है। एआरपी अपनी भूमिका का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करें और जिले को अतिशीघ्र निपुण घोषित करने के लिए अपना योगदान दें। बीएसए ने कहा कि एआरपी के कंधों पर जिले की शिक्षा व्यवस्था को सहयोग करते हुए निपुण बनाने का जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है उसको बखूबी निभाते हुए अच्छा कार्य करें। कार्यक्रम के प्रथम चरण में नियुक्त 29 एआरपी द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। जिन्हें जनपद के तीनों एसआरजी सुखेंद्र यादव, जिते...