आगरा, सितम्बर 11 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 25 अगस्त को अपहरण की गई तीन साल की बालिका को लेकर आरोपी महिला ने पुलिस के समक्ष जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला है। थाना ढोलना क्षेत्र के गांव सिरोली की महिला आरोपी ने बताया कि, अपहरण की गई बालिका से वह अपनी बेटी की सूनी गोद भरकर उसके घर में खुशियां लानी चाहती थी, उसकी बेटी को दस साल से बच्चे नहीं हो रहे हैं। ग्वालियर पुलिस को यहां तक पहुंचने में दो हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस ऑपरेशन के दौरान मुरैना की कंस्टक्शन कंपनी के कैमरों से महिला का कासगंज कनेक्शन पता चला। तब यहां पहुंचकर बालिका बरामद की जा सकी और महिला गिरफ्तार की गई। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस के समक्ष पूछताछ में सिरोली, ढोलना की महिला सोमवती ने बताया कि, उसकी बेटी पर कोई संतान नहीं है, इसकी पूर्ति करने के लि...