सहारनपुर, अक्टूबर 22 -- पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे की मौत के मामले में खुद पर और परिवार पर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद" बताया है। पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने और अपनी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का स्वागत करते हैं क्योंकि जांच से सच्चाई सामने आएगी। 1985 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मुस्तफा और सुल्ताना के खिलाफ 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर की 16 अक्टूबर को हरियाणा के पंचकूला में स्थित उनके आवास पर हुई मौत के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। अख्तर की पत्नी और बहन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। परिवार ने शुरू में दावा किया था कि अख्तर मौत नशीली दवाओं के अधिक सेवन के कारण ह...