नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख के इस खास मौके पर इंडस्ट्री में उनके करीबी दोस्त शाहरुख के अलीबाग वाले बंगले पर रात में पहुंचे। करण जौहर ने उनकी मिडनाइट पार्टी की एक झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की। फरहा खान ने भी शाहरुख खान के साथ तस्वीर शेयर की। करण जौहर की तस्वीर में उनके साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं।करण जौहर ने शेयर की तस्वीर शुक्रवार को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। ये तस्वीर शाहरुख खान के बर्थ डे बैश की है। करण जौहर के साथ इस तस्वीर में रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं। वहीं, करण जौहर की सेल्फी के पूछे एक एक्ट्रेस डांस करती नजर आ रही हैं। करण ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- गेस करिए फोटो बॉम्बर कौन है?डांस करती दिखीं अनन्या पांडे ...