नई दिल्ली, फरवरी 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोजाना सुर्खियां बटोर रहे हैं। चुनाव के दौरान उन पर एक एडल्ट स्टार स्टार्मी डेनियल्स ने सेक्स के बदले पैसे देने का आरोप लगाया था। तब ट्रंप की काफी किरकिरी हुई थी। अब एक और अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल पामेला एंडरसन ने ट्रंप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूर्व Baywatch स्टार पामेला एंडरसन हाल ही में Jimmy Kimmel Live शो में नजर आईं थी, जहां उन्होंने ट्रंप के जन्मदिन समारोह को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप की पार्टी में बुलाने के लिए पैसे दिए जाते थे। प्लेमेट के तौर पर उनका हर दिन का रेट तय था। फरवरी 1990 में Playboy पत्रिका की Playmate of the Month के रूप में चुने जाने के बाद पामेला एंडरसन को काफी प्रसिद्धि मिली थी। इसके बाद वह पत्रिका के कवर पर कई बार दिखाई दीं। 57 साल...