बांका, जनवरी 16 -- बांका, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय में स्थित समाहरणालय के सामने मौजूद समाहरणालय पार्क, जिसे आम लोगों के लिए सुकून और स्वास्थ्य का केंद्र बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया था, आज बदहाली का शिकार बनता जा रहा है। लाखों रुपये की लागत से किए गए सौंदरीकरण कार्य पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों ने मानो ग्रहण लगा दिया है। पार्क की वर्तमान स्थिति न सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करती है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करते हैं। पार्क में लोगों के लिये टहलने और टहलने के दौरान थकने पर विश्राम के लिए बांस से बना एक अस्थायी रूप से बैठने हेतु विश्राम स्थल तैयार किया गया था, जो पर्यावरण के अनुकूल और आकर्षक था। लेकिन उचित निगरानी और सुदृढ़ व्यवस्था के अभाव में यह विश्राम स्थल अब क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंच च...